झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गूंगा-बहरा बन कर आया चंदा मांगने, उड़ा ले गया मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल - रांची न्यूज

रांची में मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है(mobile theft in ranchi). जिसमें गूंगा-बहरा बनकर आए शख्स ने एक महिला का मोबाइल चुरा लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Thief disguised as deaf and dumb stolen mobile in ranchi
Thief disguised as deaf and dumb stolen mobile in ranchi

By

Published : Nov 23, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 1:58 PM IST

रांचीः राजधानी के हजारीबाग रोड स्थित एक हेल्थ केयर सेंटर में चंदा मांगने के बहाने घुसा एक चोर वहां काम करने वाली एक युवती का मोबाइल लेकर फरार हो गया( Thief disguised as deaf and dumb stolen mobile). मोबाइल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

क्या है पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार धुर्वा सीठियो की रहने वाली सालगी कुजूर एक हेल्थ केयर सेंटर में काम करती है. बीते सोमवार को वह सेंटर में बैठी हुई थी. इसी दौरान एक चोर मुक-बधिर (गूंगा - बहरा) बनकर सेंटर में घुसा. मौजूद कर्मी सालगी से कागज दिखाकर चंदा मांगने लगा. उस वक्त महिला कर्मी का मोबाइल टेबल पर रखा हुआ था. चंदा का कागज दिखाते हुए चोर ने मोबाइल उठा लिया और लेकर भाग निकला. सालगी को काफी देर बाद मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली.

देखें वीडियो



फुटेज होने के बावजूद गुमसुदगी का मामला दर्जःमोबाइल चोरी को लेकर रांची के लोअर बाजार थाने में पीड़िता सालगी कुजूर से मोबाइल चोरी के बजाए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह गूंगे बहरे आदमी ने बड़ी ही चालाकी के साथ महिलाकर्मी का मोबाइल गायब कर दिया है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details