रांची: रेल डिवीजन के हटिया बुकिंग ऑफिस से शुक्रवार को बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी 2 लाख 62 हजार लेकर फरार हो गया था. घटना की कार्रवाई करते हुए लेकर रेल मंडल के सीपीआरओ सीनियर डीसीएम अविनाश कुमार ने बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इसी मामले से संलिप्त एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब स्वराज बनर्जी पर रेलवे का पैसा लेकर भागने के आरोप में सिलसिलेवार कार्रवाई करने की तैयारी रांची रेल मंडल द्वारा की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि रांची रेल डिवीजन के हटिया बुकिंग ऑफिस से शुक्रवार को बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी 2 लाख 62 हजार लेकर फरार हो गया था. बताया जा रहा था कि क्लर्क नशे की हालत में था और अचानक बुकिंग काउंटर से पैसा लेकर निकल गया. इस मामले को लेकर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग द्वारा जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है. फरार क्लर्क को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर सीनियर डीसीएम ने क्लर्क स्वराज बनर्जी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ हटिया आरपीएफ में एफआइआर भी दर्ज की है.