झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के चोर क्लर्क को किया गया सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी - हटिया रेलवे स्टेशन

रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन के ही बुकिंग क्लर्क द्वारा 2 लाख 62 हजार चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर रेल मंडल के सीपीआरओ ने जांच कर कार्रवाई की बात है. इस बीच बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है.

रांची रेल मंडल के चोर क्लर्क को किया गया सस्पेंड

By

Published : Aug 10, 2019, 11:16 PM IST

रांची: रेल डिवीजन के हटिया बुकिंग ऑफिस से शुक्रवार को बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी 2 लाख 62 हजार लेकर फरार हो गया था. घटना की कार्रवाई करते हुए लेकर रेल मंडल के सीपीआरओ सीनियर डीसीएम अविनाश कुमार ने बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इसी मामले से संलिप्त एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब स्वराज बनर्जी पर रेलवे का पैसा लेकर भागने के आरोप में सिलसिलेवार कार्रवाई करने की तैयारी रांची रेल मंडल द्वारा की जा रही है.

देखें पूरा वीडियो


क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि रांची रेल डिवीजन के हटिया बुकिंग ऑफिस से शुक्रवार को बुकिंग क्लर्क स्वराज बनर्जी 2 लाख 62 हजार लेकर फरार हो गया था. बताया जा रहा था कि क्लर्क नशे की हालत में था और अचानक बुकिंग काउंटर से पैसा लेकर निकल गया. इस मामले को लेकर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग द्वारा जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है. फरार क्लर्क को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर सीनियर डीसीएम ने क्लर्क स्वराज बनर्जी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ हटिया आरपीएफ में एफआइआर भी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-दुमका मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पढ़ाई, कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया निरीक्षण


अब उस पर विभागीय कार्रवाई के अलावा पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि आरपीएफ पर अब लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है कि आरपीएफ घर की भेदी को ही गिरफ्तार करने में आखिर नाकाम साबित क्यों हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details