रांची: जिला के मांडर थाना क्षेत्र से मांडर उच्च विद्यालय से कंप्यूटर चोरी मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है (Thief arrested with stolen computer in Ranchi). गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी के 7 मॉनिटर, 7 CPU, एक प्रोजेक्टर, एक स्पीकर, एक वेब कैमरा, दो बैट्री और एक पिकअप वैन समेत कई अन्य समान बरामद किया गया है. वाहन को छोड़ पूरे समान की कीमत लगभग सात लाख रुपये से अधिक है.
यह भी पढ़ें: 26 लाख रुपये लेकर फरार ड्राइवर अब तक गिरफ्त से बाहर, पुलिस टेक्निकल सेल से ले रही मदद
सात लाख रुपये से अधिक का सामान बरामद: इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मांडर थाना क्षेत्र स्थित मांडर हाई स्कूल महुआजारी में शिक्षा विभाग की ओर से सात कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था. लेकिन स्कूल में कंप्यूटर पहुंचने के बाद उस पर चोरों की नजर पड़ गई. एक सप्ताह के बाद ही स्कूल से चोरों ने लैब का ताला तोड़ कर पूरा कंप्यूटर चोरी (Computer theft from Mandar High School) कर लिया गया. इसकी शिकायत 19 अक्टूबर को पुलिस को की गई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू किया. चोरी करने के बाद सामान को एक पिकअप पर लोड कर रखा हुआ था. इनकी कीमत का अनुमान 7 लाख रुपये से अधिक लगाया जा रहा है.
जानकारी देते ग्रामीण एसपी अपराधियों पर पहले भी मामले दर्ज: एसपी ने बताया कि मांडर थाना विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आसिफ अंसारी और जसिम अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार चोरों पर पहले से भी कई थानों में मामला दर्ज है. इस चोरी की घटना में और भी लोग संलिप्त हैं. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जल्द ही अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने विद्यालय के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से भी विद्यालय के रखरखाव में सहयोग की मांग की है.