रांचीःराजधानी में गर्मी में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है. हर वर्ष निगम की ओर से पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम किए जाते रहे हैं. ऐसे में इस वर्ष कोरोना महामारी के बीच भी नगर निगम आम जनता के हलक को सूखने नहीं देगा और शहर में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने की रणनीति पर निगम काम करेगा.
शहर की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि गर्मी के दौरान लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम की तरफ से तैयारियां की गई हैं. इसके तहत शहर में 437 सार्वजनिक स्थानों पर 77 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी. शहर के 53 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य टैंकर के माध्यम से किया जाएगा.
वर्तमान में निगम के पास 57 टैंकर ठीक हैं, जबकि 10 टैंकर की मरम्मत की जा रही है और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके साथ ही निगम ने निजी आवासों के लिए भी पानी के प्रावधान की व्यवस्था की है.