रांचीः चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत अब से कुछ घंटों के बाद अपना फैसला सुना देगी. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अदालत में हाजिर होना है. इसके लिए लेकर लालू प्रसाद रांची पहुंच गए हैं और झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. 15 फरवरी से एक दिन पहले 14 फरवरी को स्टेट गेस्ट हाउस में सुबह से रात तक जमावड़ा लगा रहा. राजद सुप्रीमो से मुलाकात और उनकी झलक पाने के लिए बिहार से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं तो झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओं ने लालू प्रसाद से मुलाकात की है.
Lalu Yadav Fodder Scam: कुछ ही घंटों बाद लालू यादव पर आएगा फैसला, जानिए देर रात कौन-कौन पहुंचा राजद सुप्रीमो से मिलने - रांची न्यूज
चारा घोटाला के एक मामले में अब से कुछ ही घंटों के बाद लालू प्रसाद यादव पर कोर्ट का फैसला आएगा. इस मामले में राजद सुप्रीमो कोर्ट में हाजिर होने के लिए पहले ही रांची पहुंच चुके हैं. झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में लालू से मिलने वाले नेताओं की सुबह से रात तक भीड़ लगी रही.
यह भी पढ़ेंःFodder Scam: क्या मंगलवार का दिन लालू के लिए होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट
झामुमो की महिला मोर्चा की निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महुआ माजी स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकत की और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी राजद सुप्रीमो से मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य प्रदीप बलमुचू भी मुलाकात के लिए स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. इन नेताओं के अलावा राजद के पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की भी लालू प्रसाद से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फैसला आने से ठीक पहले देर रात लालू प्रसाद के अधिवक्ताओं ने भी मुलाकात की. इस दौरान लालू प्रसाद के निकट सहयोगी रहे पूर्व एमएलसी भोला यादव उपस्थित रहे. लालू प्रसाद से मुलाकात कर बाहर निकलने वाले नेता हो या अधिवक्तागण सभी मीडिया से मुखातिब होने से बचते दिखे.