झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बादल बनेंगे 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के गवाह, हल्की फुहार से मिट्टी बिखेरेगी आजादी की खुशबू - झारखंड का मौसम

रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए सभी जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. लेकिन, झारखंड में कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है. उमड़ घुमड़ करते बादल 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह बनेंगे.

75th Independence Day
75वां स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 14, 2021, 10:56 PM IST

रांची:संघर्ष, त्याग और बलिदान के बल पर 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. यह ऐसा दिन है जो हर भारतीय को भारतीय होने पर फक्र का एहसास कराता है. स्वतंत्रा दिवस को मनाने के लिए राजधानी रांची और उप राजधानी दुमका समेत सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को सबकी नजर तिरंगे पर होगी. तिरंगा के लहराते ही राष्ट्रगान की धुन हर भारतीय को एकजुटता का पाठ पढ़ाएगी. लेकिन इस बार का 15 अगस्त झारखंड के लिहाज से बेहद खास होगा.

यह भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस : लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टरों से होगी पुष्प वर्षा

कई जगहों पर बारिश की संभावना

झारखंड के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. उमड़ घुमड़ करते बादल 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह बनेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी. बारिश की फुहार में झारखंड का जर्रा-जर्रा आजादी की खुशबू बिखेरेगा. रांची मौसम केंद्र का अनुमान है कि सुबह के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है लेकिन दोपहर के बाद इसकी संभावना जताई जा रही है. झारखंड के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कोडरमा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है. लेकिन रांची में अधिकतम 30 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details