झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची की सड़कों पर दौड़ रहे हैं मौत का जुगाड़, हादसे के बाद टूटेगी प्रशासन की नींद - जुगाड़ गाड़ी

रांची की सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. माल ढोने के लिए इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. ये गाड़ियां पर्यावरण को प्रदूषित तो करते ही हैं, साथ ही इनसे हादसे का भी हमेशा डर बना रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:26 PM IST

रांची: जुगाड़ तंत्र से कई काम आसान हो जाते हैं. लेकिन हर जुगाड़ सुरक्षित हो जरूरी नहीं. कई बार जुगाड़ से बनाई गई चीजें खतरनाक भी होती हैं. कुछ ऐसी ही जुगाड़ टेक्नोलॉजी रांची की सड़कों पर देखने को मिलती है. हम बात कर रहे हैं जुगाड़ से चलने वाली ठेला गाड़ियों की. जो सड़क पर बेधड़क दौड़ रही है, लेकिन प्रशासन के लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ रही. दरअसल जुगाड़ के ठेले गाड़ियों में पुरानी गाड़ियों के इंजन लगा दिए जाते हैं.


जिस मोटरसाइकिल और स्कूटर को कबाड़ में फेंक दिया जाते है. उनके इंजन को ठेले में लगाकर वजनदार माल ढोने का काम किया जाता है. जुगाड़ गाड़ी के चालक बताते हैं कि इस गाड़ी में पेपर और किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसमें पुरानी गाड़ियों के इंजन लगाकर हम चलाने का काम करते हैं(jugaad vehicle in ranchi). ईटीवी भारत की टीम ने जब जुगाड़ गाड़ी के चालकों से बात की और उनसे पूछा कि आखिर दो व्यक्ति के वजन की क्षमता वाले इंजन से एक टन वजन कैसे ढोते हैं तो इस पर जुगाड़ गाड़ी के चालक कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

देखें पूरी खबर

वहीं जुगाड़ गाड़ी के कुछ चालकों ने कहा कि जिस तरह से आजकल वजन ढोने वाली गाड़ियों के दाम बढ़ रहे हैं, वैसे में हम जैसे गरीब लोगों के लिए लॉरी, गाड़ियां खरीदना मुश्किल है. इसीलिए हम लोग सस्ते में जुगाड़ गाड़ी बनाते हैं. जिससे हमें मेहनत भी कम लगता है और हमारा काम भी हो जाता है.

लेकिन कई बार ऐसी गाड़ियां अपनी स्पीड से ज्यादा क्षमता में सड़क पर दौड़ती हैं. जिससे हर वक्त हादसे का डर बना रहता है. इसको लेकर रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश बताते हैं कि ऐसी गाड़ियों के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन के द्वारा अभियान निकालकर उन्हें रोका जाता है. वहीं जरूरत पड़ने पर ऐसे वाहन के चालकों से जुर्माना भी वसूला जाता है. ऐसी गाड़ियां सिर्फ जान माल की ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी प्रदूषित करती है. क्योंकि इसमें जो इंजन लगाए जाते हैं. वह पहले से ही बेकार होते हैं और उस इंजन से निकलने वाले धुएं पर्यावरण को प्रदूषित करते (pollution from jugaad vehicle in ranchi)हैं.

वहीं रोड सेफ्टी पर काम करने वाले जानकार बताते हैं कि ऐसी गाड़ियों पर निश्चित रूप से रोक लगानी चाहिए. क्योंकि ऐसी गाड़ियों का कोई मानक नहीं होता है कभी भी जुगाड़ गाड़ी का ब्रेक फेल हो सकता है या फिर वह सड़क पर पलटी खा सकती है. ऐसे में गाड़ी पर बैठे चालक और सड़क पर चलने वाले आम लोग भी घायल हो सकते हैं. जरूरत है जिला प्रशासन अधिकारियों पर रोक लगाएं ताकि आम लोगों की सुरक्षा बनी रहे.

Last Updated : Aug 21, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details