झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः न्यूक्लियस मॉल में महिला का पर्स उड़ाया, बढ़ रहा है महिला चोर गिरोह का आतंक - Ranchi news

रांची के न्यूक्लियस मॉल में इन दिनों महिला चोर गिरोह एक्टिव है, जो भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर पलक झपकते ही पर्स या फिर मोबाइल पर हाथ साफ कर देती हैं.

CCTV capture theft incident
महिला के पर्स की हुई चोरी

By

Published : Feb 22, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 5:33 PM IST

रांची: मॉल में अगर खरीदारी करने जाते हैं, तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इन दिनों जिले के न्यूक्लियस मॉल में महिला चोर गिरोह एक्टिव है, जो भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर पलक झपकते ही आपके पर्स या फिर मोबाइल पर हाथ साफ कर देती हैं. महिला चोर गिरोह काफी शातिर है किसी को शक न हो इसके लिए गोद में बच्चे को भी लिए रहती है. वहीं अक्सर वे उस जगह लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, जिस स्टॉल में थोड़ी-भीड़ हो और लोग सामान देखने या खरीदारी करने में व्यस्त रहते हों.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्सेस बढ़ाए जाने से आम लोग परेशान, मंहगाई तोड़ रही कमर : आलमगीर आलम

ये महिला चोर गिरोह कहां से आता है और अपना काम कर फिर कहां चला जाता है, अब तक इसका पता तो नहीं चल पाया है. हालांकि उनकी तस्वीर जरूर सीसीटीवी में कैद हुईं हैं. इसमें नजर आ रहा है कि महिला चोर किस तरह शातिराना अंदाज में एक महिला के पर्स में पर हाथ साफ कर रही है. हाथ साफ करने के साथ ही वहां से रफूचक्कर हो जाती हैं. इस गिरोह में कितनी महिलाएं है, फिलहाल इसे लेकर असमंजस बरकरार है, लेकिन सीसीटीवी में कुल 3 महिलाओं की तस्वीर कैद हुई है.

महिला के पर्स की हुई चोरी
पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित मॉल का है जहां काजू बागान निवासी सौरभ कुमार की पत्नी पूनम कुमारी कुछ खरीदारी करने मॉल में पहुंची जहां से उनको खरीदारी करनी थी. उस स्टॉल में थोड़ी भीड़ थी. उसी समय भीड़ का फायदा उठाते हुए, महिला चोर गिरोह ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पूनम के पर्स की चोरी कर ली. वहां से फरार हो गई. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद ही इस महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश हो पाएगा. वहीं ये गिरोह कैश काउंटर और भीड़-भाड़ वाले स्टॉल के पास ज्यादा एक्टिव होते है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोज में जुट चुकी है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details