झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के जगन्नाथपुर में चोरों का उत्पात, पांच दुकानों का ताला तोड़ उड़ा लिए कीमती सामान - रांची न्यूज

रांची में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात देखा जा रहा है. बीती रात चोरों ने आसपास की कई दुकानों को निशाना बनाया. यहां पांच दुकानों का ताला तोड़कर कीमती सामान उड़ा (Theft in shops in Ranchi) लिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Theft in shops in Ranchi Jagannathpur Police Station
रांची

By

Published : Sep 23, 2022, 10:13 AM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र (Jagannathpur Police Station) में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. पंचमुखी मंदिर के पास स्थित पांच दुकानों में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर कीमती सामान उड़ा लिए गए (Theft in shops in Ranchi) हैं. चोरों ने पंचमुखी मंदिर के पास स्थित जेनरल स्टोर, फूल दुकान, सैलून और दो श्रृंगार दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: दंपत्ति की दिलेरी से पकड़ा गया एटीएम चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई


सुबह हुई चोरी की जानकारीः स्थानीय लोगों को चोरी की वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई. पंचमुखी मंदिर के पुजारी जब मंदिर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि आसपास के कई दुकानों के ताले टूटे पड़े (theft by breaking lock) हैं. जिसके बाद उन्होंने दुकानदारों को फोन कर मामले की जानकारी दी और पुलिस को भी फोन कर चोरी की घटना के बारे में बताया. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास के लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों का सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही है.


कैश और कीमती सामान गायबः चोरों ने बड़े ही आराम से सभी दुकानों का ताला काटकर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अधिकांश दुकानों से सिर्फ नकद ही गायब किए गए हैं. कुछ दुकानों से कीमती सामान भी गायब हुए हैं. मामले में सभी दुकानदारों के तरफ से जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है.


नशे का सामान बरामदः जिन पांच दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके आसपास नशा करने के कई सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि नशा करने के बाद ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग हासिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details