झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Theft in Ranchi: रांची में 23 लाख की चोरी, बंद घर पर चोरों ने किया हाथ साफ - झारखंड न्यूज

रांची में 23 लाख की चोरी हुई (Ranchi 23 lakh stolen from closed house) है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर में रखे नकद और गहनों की चोरी कर ली. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 2:25 PM IST

रांचीः राजधानी में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया (Theft in Ranchi) है. यहां के रहने वाले चंदन सिंह नाम के व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा ढाई लाख नगद और 23 लाख रुपये के जेवरात गायब कर दिए गए (Ranchi 23 lakh stolen from closed house) हैं.

इसे भी पढ़ें- साकची में करोड़ों की चोरी मामले का खुलासा, पीड़ित का भाई निकला अपराधी



क्या है पूरा मामलाः रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एच 166 किराने वाले चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई जो भोपाल में रहते हैं उनकी बेटी की शादी हजारीबाग में होनी तय हुई है, 30 जनवरी को शादी होना है. भाई के कहने पर ही पूरा परिवार कई दिनों से शादी की खरीदारी में व्यस्त था शादी को लेकर गाने और तमाम तरह की दूसरे सामान रांची वाले घर में ही खरीद कर जमा किया जा रहा था ताकि 25 को तिलक के दिन सभी समान हजारीबाग पहुंचा जा सके.

शादी के काम को लेकर ही परिवार के कुछ लोग हजारीबाग चले गए जबकि उनकी पत्नी सोमवार की शाम 6 बजे चुटिया थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके चली गई, वहां उन्हें शादी को लेकर ही कुछ काम करने थे. रात के 10 बजे जब चंदन सिंह और उनकी पत्नी घर वापस लौटे तो अपने घर को बाहर से ही देख कर चौंक गए, घर के मुख्य द्वार से लेकर कमरे तक के सभी ताले टूटे पड़े हुए थे और घर का हर सामान बिखरा पड़ा था. परिवार का ध्यान सबसे पहले शादी के गहनों पर गया, जिस कमरे के अलमीरा में गहने रखे गए थे, वह टूटा पड़ा था और अलमीरा में रखे गए गहने शादी की साड़ियां और दूसरे सामान सभी गायब थी.

चंदन की पत्नी के गहने भी उड़ा ले गएः मकान मालिक चंदन सिंह रांची में ही अपना एक छोटा सा लैब चलाते हैं. उन्होंने बताया कि भतीजी की शादी के गहनों के अलावा उनकी पत्नी के गहने भी चोर अपने साथ लेकर चले गए हैं. शादी का घर था और चोरों ने उन्हें बड़ा नुकसान दे दिया है जिसकी भरपाई करना बड़ा ही मुश्किल है.

जांच में जुटी पुलिसः रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जिस गली में एच 166 घर स्थित है, वह हिंदपीढ़ी इलाके से सटा हुआ है. ऐसे में आशंका है कि वहां के सक्रिय चोरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की टीम खंगाल रही है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं उसी पर काम किया जा रहा है उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचेगी.

सोमवार को जगगनाथपुर में भी हुई थी चोरीः हाल के दिनों में रांची में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है. सोमवार को ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर रोड नंबर आठ में रहने वाले शंभूनाथ सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी. पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है तब तक एक और मामला सामने आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details