रांची: जिले में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के घर मे रात में चोरी की घटना घटी. रांची टाटा मार्ग स्थित के पास पूर्व मंत्री का एक मकान है. इसी मकान में चोरों ने घुसकर सभी घरेलू सामान, टीवी, लैपटॉप, राजनीतिक पार्टी से संबंधित जरूरी कागजात और व्यक्तिगत पहचान पत्र चोर उड़ा ले गए हैं.
पूर्व मंत्री राजा पीटर के घर चोरी, पत्नी ने बताया राजनीतिक साजिश - राजा पीटर के घर में हुई चोरी की घटना
रांची में पूर्व मंत्री राजा पीटर घर में चोरी हो गई. इस दौरान चोरों ने सभी कमरे में घुसकर सभी घरेलू सामान, टीवी, लैपटॉप, राजनीतिक पार्टी से संबंधित जरूरी कागजात और व्यक्तिगत पहचान पत्र भी चोर उड़ा ले गए. राजा पीटर की पत्नी आरती देवी ने बताया कि किसी राजनीतिक साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है
पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर की पत्नी आरती देवी ने बताया कि किसी राजनीतिक साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने सीसी टीवी भी उखाड़ा और अलमीरा से सभी जरूरी कगजात भी ले गए. किसी राजनीतिक द्वेष के कारण सोची-समझी चाल के तहत ताला काटकर सभी कमरे से सामानों की चोरी की गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुंडू थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.