रांची: राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में भी अब हत्या से लेकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधी ऐसे इलाकों में भी अपराध करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जिन इलाकों की अपनी सुरक्षा व्यवस्था है. ताजा मामला रांची के सेल सिटी का है यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे से मिलने के लिए बेंगलुरु गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया. चोरी के दौरान चोर गहने कपड़े के साथ साथ बाथरूम के नल भी खोल ले गए.
बुजुर्ग दंपत्ति गए बेटा के पास ,इधर चोरों ने कर दिया पूरा घर साफ, गहने से लेकर नल तक की चोरी - Theft in elderly couple house
रांची के सेल सिटी में बुजुर्ग दंपति के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात के वक्त बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे से मिलने के लिए बेंगलुरु गए हुए थे. वापस लौटने पर चोरी का पता चला. घर के मालिक के अनुसार 5 लाख के जेवरात के अलावे कई महंगे सामान की घर से चोरी की गई है.
![बुजुर्ग दंपत्ति गए बेटा के पास ,इधर चोरों ने कर दिया पूरा घर साफ, गहने से लेकर नल तक की चोरी Theft from locked house in sail city ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14819195-266-14819195-1648101141795.jpg)
ये भी पढ़ें- तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
रांची के सेल सिटी में चोरी:दरअसल ये पूरा मामला रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी के बी ब्लॉक के 9 B का है. जहां रहने वाले बुजुर्ग श्रवण कुमार अपने पत्नी के साथ बेंगलुरु में रहने वाले अपने बेटे के पास गए हुए थे. बुधवार की देर रात जब श्रवन अपने सेल सिटी स्थित फ्लैट पहुंचे तो बाहर से देखने में सब कुछ नार्मल ही लगा क्योंकि फ्लैट के बाहर ताला लगा हुआ था. लेकिन जब ताला खोलने के बाद फ्लैट के अंदर श्रवण गए तो वे चौंक गए पूरा घर तहस-नहस पड़ा हुआ था. अंदर के कमरों के सभी दरवाजे खुले पड़े थे और कमरों में मौजूद सभी आलमीरा को भी खोल दिया गया था. कपड़े सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. श्रवण के मुताबिक बाथरूम की खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुसे थे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
क्या क्या हुआ चोरी:घर के मालिक श्रवण कुमार ने बताया कि घर में करीब 5 लाख के गहने थे. जिन्हें चोर अपने साथ लेकर चले गए हैं. इसके अलावा चोरों ने घर के जितने कीमती सामान थे वह भी अपने साथ ले गए हैं. चोरों के पास चोरी करने का इतना समय था कि उन्होंने बाथरूम में लगे नल को भी खोलकर चोरी कर ली.
चोरी कब हुई जांच का विषय:श्रवण कुमार अपने बेटे के पास लंबे समय से रह रहे थे. ऐसे में चोरी की वारदात को कब अंजाम दिया गया है यह पता करना बेहद मुश्किल काम है. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची भी थी. पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात को अंजाम पेंट पोचारा करने वाले लोगों के द्वारा दिया गया है. पुलिस सेल सिटी में काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.
सुरक्षा पर सवाल: राजधानी में जिस तरह से हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है वह बेहद गंभीर है. हाल के दिनों में दो जगह ऐसी वारदातें हुई जो बेहद सुरक्षित जोन में आते हैं. सेल सिटी में चोरी हो जाना अपने आप में आश्चर्यजनक है क्योंकि सेल सिटी की जिम्मेवारी प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के हाथ में है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसके अलावा सेल सिटी में कई आईपीएस और आइएस अधिकारी भी रहते हैं.