झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एटीएम काटकर चोरी, लाखों रुपये के साथ कैश कंटेनर ले भागे चोर - रांची न्यूज

रांची में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए दो एटीएम को अपना निशाना बनाया. चोरों ने रातू थाना क्षेत्र स्थित दो एटीएम काटकर चोरी (theft by cutting ATM) की. इतना ही नहीं एक एटीएम का कैश कंटेनर भी चोर अपने साथ ले गए. (Ranchi ATM theft)

theft by cutting ATM in Ranchi
रांची

By

Published : Sep 12, 2022, 10:51 AM IST

रांचीः जिला के रातू इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां रविवार रात को थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित दो एटीएम को काटकर चोरों ने लाखों रुपए उड़ा लिए. मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र (Ratu police station) के काठीटांड चौक पर स्थित एचडीएफसी और इंडसंड बैंक का एटीएम काटकर चोरी (theft by cutting ATM) हुई है, जिसमें अपराधी लाखों रुपए ले उड़े. इस घटना की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस के होश उड़े हुए हैं. रातू पुलिस इस मामले को लेकर इसलिए ज्यादा परेशान है, क्योंकि हाल के दिनों में सबसे ज्यादा एटीएम काटकर चोरी और एटीएम जलाने का मामला इसी थाना क्षेत्र में सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- Bank ATM Robbery, लातेहार में गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी


मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात आधा दर्जन की संख्या में आए चोरों ने पुलिस चेकिंग अभियान को धता बताते हुए दो एटीएम को अपना निशाना (Ranchi ATM theft) बनाया. चोरों ने एचडीएफसी और इंडसंड बैंक का एटीएम काटकर उसमें रखे पैसे उड़ा लिए, दोनों एटीएम में लाखों की रकम मौजूद थी. फिलहाल मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी गई है. उनमें कितने पैसे डाले गए थे और कितने पैसों की निकासी हुई है, बैंक अधिकारी इसका मिलान कर रहे हैं.

एचडीएफसी का कैश कंटेनर ले गए चोरः सबसे हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एचडीएफसी बैंक के एटीएम का कैश कंटेनर ही अपने साथ लेकर चले गए. कैश कंटेनर में ही पैसे डाले जाते हैं. पैसों से भरा कंटेनर चोर अपने साथ ले गए लेकिन पूरी रात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल दो एटीएम में हुई चोरी को लेकर पुलिस की टीम राजधानी में अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. एटीएम से होकर निकलने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details