रांचीः राजधानी के रिहायशी इलाकों में शुमार गोंदा थाना इलाके के गोंदा टॉउन में चोरों ने एक बेकरी के दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
रांची के रिहायशी इलाके में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, 25 हजार नकद उड़ा ले भागे चोर - बेकरी दुकान से 25 हजार उड़ा ले गए चोर
रांची के गोंदा थाना इलाके में चोरों ने रविवार देर रात एक बेकरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान का शटर तोड़कर चोर लगभग 25 हजार रूपये नकद ले कर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बेकरी दुकान
दुकानदार स्टाफ के अनुसार सोमवार की सुबह दुकान में काम करने वाले एक स्टाफ ने जानकारी दी कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद थाना को सूचना दी गई और पुलिस इस चोरी की वारदात की जांच के लिए दुकान पहुंची. दुकान स्टाफ राजेश ने बताया कि देर रात तक पुलिस गश्ती की गाड़ी घूमती रहती है, फिर भी चोरी की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग 25 हजार कैश और सामान की चोरी हुई है.
Last Updated : Jan 20, 2020, 5:16 PM IST