झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 28, 2021, 12:10 PM IST

ETV Bharat / state

वर्ष 20201 रोजगार के लिहाज से झारखंड के लिए अहम होगाः मिथिलेश ठाकुर

झारखंड के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने टवीट के माध्यम से कहा है कि वर्ष 2021 में राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मुहैया होंगे.

मिथिलेश ठाकुर का टवीट
मिथिलेश ठाकुर का टवीट

रांचीः वर्ष 2021 में झारखंड में रोजगार को लेकर सरकार कई बड़े कदम उठाएगी. इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. यह कहना है राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 रोजगार की दृष्टि से काफी अहम होगा.

उन्होंने टवीट करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में कुछ भी करने का मौका नहीं मिला. अब सरकार ने गति पकड़ी है. वर्ष 2021 आशाओं का वर्ष होगा. सरकार इस वर्ष में बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस वर्ष में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी.

मिथिलेश ठाकुर का टवीट

यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 29 जनवरी को सुनवाई, बेल मिला तो होंगे जेल से बाहर

सीएम सोरेन ने भी वर्ष 2021 को नियुक्तियों का वर्ष घोषित किया है. राज्य में इस दिशा में कवायद शुरु हो गई है. विविध विभागों में रिक्त पदों का संज्ञान लेकर वहां नई नियुक्तिों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. सरकार के इन प्रयासों से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details