रांचीःजिले के बरियातू इलाके में रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण के मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने से दुखी होकर आत्महत्या की धमकी दी है. उसके मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने से महकमे में खलबली मच गई है. शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है
क्या है पूरा मामला
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र की एक युवती ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी भरे मैसेज वायरल किए हैं. मैसेज वायरल होने बाद सक्रिय हुई पुलिस ने युवती का पता लगाया. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने पहले उसका यौन शोषण किया, अब उसके गर्भवती होने पर युवक उससे शादी से इंकार कर रहा है. अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती तो वह खुदकुशी कर लेगी. युवती का आरोप है कि वह अपनी फरियाद लेकर कई बार बढ़िया थाने पहुंची थी लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई.
ये भी पढ़ें-सरायकेला:प्रेमिका ने ही की थी युवक की हत्या, गिरफ्तारी के बाद कबूला गुनाह