झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सोशल मीडिया पर युवती ने दी आत्महत्या की धमकी, खलबली मची - रांची में युवती ने आत्महत्या की धमकी दी

जिले के बरियातू इलाके में रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण के मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने से दुखी होकर आत्महत्या की धमकी दी है. उसके मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने से महकमे में खलबली मच गई है. शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है

ranchi
ranchi

By

Published : Aug 2, 2020, 3:08 AM IST

रांचीःजिले के बरियातू इलाके में रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण के मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने से दुखी होकर आत्महत्या की धमकी दी है. उसके मैसेज सोशल मीडिया में वायरल होने से महकमे में खलबली मच गई है. शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है

क्या है पूरा मामला

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र की एक युवती ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी भरे मैसेज वायरल किए हैं. मैसेज वायरल होने बाद सक्रिय हुई पुलिस ने युवती का पता लगाया. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने पहले उसका यौन शोषण किया, अब उसके गर्भवती होने पर युवक उससे शादी से इंकार कर रहा है. अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती तो वह खुदकुशी कर लेगी. युवती का आरोप है कि वह अपनी फरियाद लेकर कई बार बढ़िया थाने पहुंची थी लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई.

ये भी पढ़ें-सरायकेला:प्रेमिका ने ही की थी युवक की हत्या, गिरफ्तारी के बाद कबूला गुनाह

फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली

मूल रूप से बोकारो की रहने वाली युवती रांची में अपने भाई के साथ रहकर एक प्राइवेट संस्थान में जॉब करती है. उसने बताया कि इसी दौरान फेसबुक के जरिए उसकी पहचान रांची के हरमू इलाके के रहने वाले युवक विकास कुमार पटेल से हुई. फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. इस बीच दोनों में संबंध बन गए. अब विकास उससे शादी से इंकार कर रहा है. यवती का कहना है कि आरोपी ने एक दूसरी लड़की से शादी भी कर ली है. पुलिस ने युवती के शिकायत पर रांची के बरियातू थाने में विकास कुमार पटेल पर यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार

इधर शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की देर रात तक बरियातू थाने में हाई लेवल ड्रामा चलता रहा. जहां युवती यह चाहती है कि विकास उसे शादी कर ले वहीं विकास का कहना था कि युवती उसे फंसा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details