झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट पर 16 से बदलेगी विमानों की समयसारिणी, जल्द ही विमान भी बढ़ेंगे

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन बारह की जगह 17 विमान उड़ान भरेेंगे. इसके लिए संबंधित प्राधिकारियों ने अनुमति दे दी है. विमानों के उड़ान भरने की समय को लेकर संबंधित विमान कंपनी की ओर से जल्द ही आम यात्रियों को सूचित किया जाएगा. इधर रिकारपेटिंग काम के कारण 16 नवंबर से विमानों की समय सारिणी भी बदल दी जाएगी.

The timetable of 16 aircraft will change at Ranchi Airport
रांची एयरपोर्ट पर 16 से बदलेगी विमानों की समयसारिणी

By

Published : Nov 12, 2020, 11:04 PM IST

रांचीः शहर के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन बारह की जगह 17 विमान उड़ान भरेेंगे. इसके लिए संबंधित प्राधिकारियों ने अनुमति दे दी है. विमानों के उड़ान भरने की समय को लेकर संबंधित विमान कंपनी की ओर से जल्द ही आम यात्रियों को सूचित किया जाएगा. इसको लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.


यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रनवे पर फिलहाल जरूरी काम कराया जा रहा है. इसको लेकर 16 नवंबर 2020 से 15 जनवरी तक 2021 तक सभी विमानों की समयसारणी में बदलाव किया जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि रनवे पर रीकारपेटिंग के काम के दौरान सभी विमानों का परिचालन सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक होगा. वहीं 10:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक रनवे पर री-कारपेटिंग का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details