रांची:राजधानी के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर में 8 किलो चांदी के नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, जो उज्जैन के शिव मंदिर के नंदी का प्रारूप है. इसके साथ ही शिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
ये भी पढ़ें-मोर के मुकुट से होता है भोले का श्रृंगार, इस गांव में होता है तैयार
चार ड्रॉप गेट की व्यवस्था
खासकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से फॉलो किया जाएगा. इसके तहत पहाड़ी मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था एंट्री गेट पर की गई है. वहीं, सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि मुख्य मंदिर में संगमरमर का नंदी पानी से घिसने की वजह से खराब हो रहा था. इसको लेकर पहाड़ी मंदिर के सदस्यों की ओर से 8 केजी चांदी के नंदी को स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी मंदिर में चार ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जबकि 40 सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी होगी.
120 महिला पुरुष जवान तैनात
अभिषेक आनंद ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन किया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए बोतलबंद पानी की व्यवस्था की गई है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ी मंदिर के पूरे परिसर में पुलिस बल के 120 महिला पुरुष जवान तैनात किए गए हैं. सिविल ड्रेस में भी जवान तैनात किए गए हैं. इसकी मॉनिटरिंग के लिए 6 मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. ट्रैफिक समस्या ना हो उसके लिए द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है.