झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे फुटपाथ दुकानदार, कचहरी से सर्जना चौक तक होगा नो वेंडर जोन - रांची न्यूज

रांची में 1 जुलाई से कचहरी चौक से सर्जना चौक तक की सड़क को नो वेंडर जोन  घोषित किया जाएगा. फुटपाथ दुकानदार 30 जून तक वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे. वहीं, 365 फुटपाथ दुकानदारों में से 325 को प्रमाण पत्र सौंपा गया है.

प्रमाण पत्र प्रदान करते शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह

By

Published : Jun 22, 2019, 6:07 PM IST


रांचीः कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक की सड़क को 1 जुलाई से नो वेंडर जोन घोषित कर दिया जाएगा. इसके लिए अटल स्मृति वेंडर मार्केट में पिछले 7 महीनों से चल रही अटकलों को दूर कर दिया गया है. शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों को प्रमाण पत्र दिया गया.

365 फुटपाथ दुकानदारों में से 325 को प्रमाण पत्र सौंपा गया

जानकारी के अनुसार कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित जगह पर 30 जून तक हर हाल में दुकानें लगाने की हिदायत दी गई है. अगर फुटपाथ दुकानदार वहां दुकान नहीं लगाते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. वहीं, वेंडरों को पहले की जगह पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

दरअसल, अटल स्मृति वेंडर मार्केट में कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक के वैसे फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई है. जो सालों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे है. टाउन वेंडर कमेटी की बैठक और उनके पहचान के बाद ही 365 दुकानदारों को लॉटरी के जरिए दुकानें आवंटित की गई है. हालांकि 325 फुटपाथ दुकानदारों को अभी प्रमाण पत्र दिया गया है और कुछ दुकानदारों को प्रमाण पत्र देना बाकी है. 144 फुटपाथ दुकानदारों को जिन्हें मार्केट में जगह नहीं मिली है जयपाल सिंह स्टेडियम के सड़क के किनारे दुकान लगाने की जगह दिए जाने की व्यवस्था निगम कर रही है.

शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने सांकेतिक रूप से 10 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया है. जबकि बाकी लोगों को निगम के पदाधिकारी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगें. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि 16 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने वेंडर मार्केट का उद्घाटन किया था. लेकिन दुकान आवंटन और प्रमाण पत्र देने में देरी हुई है. इसके लिए उन्होंने माफी मांगा और कहा कि अब जब वेंडरों को प्रमाण पत्र मिल गया है. तो वे दुकानें लगाने में देरी ना करें. नहीं तो वेंडरों के समर्थन में वे भी नहीं रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमेशा से फुटपाथ दुकानदारों का सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि मेयर अगर और जगह उपलब्ध कराए तो फुटपाथ दुकानदारों के लिए और भी वेंडर मार्केट बनाने की पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें-रिहायशी इलाके में पहुंचे हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए कुएं में लगा दी छलांग

वहीं, शहर की मेयर आशा लकड़ा ने फुटपाथ दुकानदारों को दिए गए प्रमाण पत्र की जानकारी दी और कहा कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अगर 30 जून तक फुटपाथ दुकानदार दुकानें नहीं लगाते हैं. तो उनके आवंटन रद्द कर दिए जाएंगे. वहीं, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट में किसी भी तरह की त्रुटि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर हाल में कोशिश की जाएगी कि सही फुटपाथ दुकानदारों को ही वेंडर मार्केट में जगह उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details