झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

VIDEO: डबल मर्डर से सहमा बिहार का भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया - भोजपुर जिला में दोहरे हत्याकांड

भोजपुर में एक दिन में ही दो हत्याएं हुईं. पहले तो एक मानसिक रूप से विक्षिप्त ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद खेत में ले जाकर जला दिया. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने उस विक्षिप्त को पकड़कर जिंदा जला डाला. इस घटना के बाद मौके पर उदवंतनगर थाने की पुलिस पहुंची. फिलहाल बकरी गांव और ज्ञानचक गांव में तनाव बढ़ने की आशंका है. पुलिस कैंप कर रही है.

the-murderer-of-an-elderly-person-was-burnt-alive-by-the-mob-in-bhojpur
डबल मर्डर

By

Published : Apr 12, 2021, 10:43 PM IST

भोजपुरः भोजपुर जिला में दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है. भीड़ ने हत्या के आरोपी को पकड़कर जिंदा जला कर मार डाला. पहले मानसिक रूप से विछिप्त व्यक्ति ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और गेंहू के खेत में ले जाकर जला दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी विक्षिप्त बदमाश को बांध कर घटनास्थल पर ही जिंदा जला दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. लोग सहमें हुए हैं. उदवंतनगर थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद

खेत में की बुजुर्ग की हत्या
यह मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव का है. बकरी गांव में आज एक सनसनीखेज घटनाक्रम में दो लोगों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

दरअसल, उदवंतनगर के बकरी गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग डिग्री चौधरी अपने गेहूं के खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी पास के ही गांव ज्ञानचक का रहने वाला मुटुर यादव उनके पास पहुंचा. बुजुर्ग के साथ जबरदस्ती करते हुए उसे पास के गेंहू के खेत में ले जाकर उसे पहले पीट-पीटकर डाला. फिर उसने अधमरे बुजुर्ग को जला दिया.

घटनास्थल पर जमा भीड़

दो साल पहले की थी पत्नी की हत्या
ग्रामीणों के मुताबिक मुटुर मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बुजुर्ग की हत्या करने के बाद वह भागने के दौरान बकरी गांव के एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचा. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसका पीछा कर रहे गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद जलाकर मार डाला. इस बीच जिंदा जलाने से पहले मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें- बिहार : शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की एक साथ उठी अर्थी

विक्षिप्त हत्यारे के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले इसने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी. लेकिन उस समय कोई केस दर्ज नहीं हो पाया था. भीड़ के इस नाजायज फैसले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

दो गांवों के बीच तनाव की आशंका
एक ही दिन में दो सनसनीखेज घटना के बाद मौके पर उदवंतनगर थाने की पुलिस पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले गई. इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत भी पहुंचे. घटना की जानकारी लेते हुए मुटुर यादव को जलाकर मारने वालों के बारे में जानकारी हासिल की. फिलहाल बकरी और ज्ञानचक गांव के बीच तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details