रांची: शराब तस्करी मामले के आरोपी जितेंद्र उरांव पर निचली अदालत से लगाए गए जुर्माने संबंधी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत निचली अदालत द्वारा लगाए गए जुर्माने को नियमानुसार नहीं मानते हुए निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया है.
वर्ष 2019 में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. उसी मामले में रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडिशियल कमिश्नर की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. ज्यूडिशियल कमिश्नर ने 14 जनवरी 2020 को उन्हें 60,000 रुपये जुड़वाने की राशि उत्पाद विभाग में जमा करने की शर्त पर जमानत देने का आदेश दिया था. आरोपी ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई के उपरांत निचली अदालत द्वारा दिए गए आदेश को खारिज कर दिया है.