झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टूटी नालियों की वजह से गली मुहल्लों की स्थिति नारकीय, रांची नगर निगम के 'कान में नहीं रेंग रहा जूं' - नाले का पानी सड़क पर

बरसात का मौसम है और शहर में कई जगहों पर नालियों की मरम्मत नहीं हुई है. बारिश के कारण नाले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. रांची नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया है, लेकिन अबतक नाले का मरम्मत नहीं हो पाया है.

गली मुहल्लों की स्थिति नारकीय

By

Published : Aug 14, 2019, 5:26 PM IST

रांची: राजधानी में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के दावे फेल नजर आ रहे हैं. रांची नगर निगम भले ही शहर के नालियों की साफ-सफाई के सुचारू रूप से चलने का दावा कर रही हो, लेकिन गली मोहल्लों में बारिश की वजह से नालियां जाम है. जगह-जगह टूटी नालियों की मरम्मत भी नहीं हो पाई है. इसकी वजह से सड़क ही नालियों में तब्दील हो गया है.

देखें पूरी खबर

शहर के वार्ड नंबर 32 के शाहदेव नगर और लक्ष्मी नगर को जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल है. टूटी नालियों का मरम्मत नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले कई दिनों से लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. नगर निगम को इसकी जानकारी मिलने के बाद भी अबतक इस ओर कोई ध्यान नहीं है. वार्ड 32 के वार्ड पार्षद सुनीता देवी को जब इसकी जानकारी देने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन किसी और ने रिसीव कर जानकारी हासिल की और सोमवार तक नालियों की मरम्मत और सफाई का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. वहीं जब बुधवार को वार्ड पार्षद को फिर से फोन किया गया तो पार्षद द्वारा फोन तक रिसीव नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, मिशन 65 प्लस को लेकर गतिविधियां तेज

इस मामले की जानकारी अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को भी दी गई, ताकि नाली में तब्दील हुए सड़क के लिए कार्रवाई की जा सके. उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही नाली सफाई और मरम्मत किया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि शहर में नालियों को चिन्हित कर उसके मरम्मत और निर्माण समेत स्लैब लगाने का काम लगातार जारी है और अब कहीं कोई समस्या नहीं है, साथ ही जिन बड़े और खतरनाक नाले शहर में बचे हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details