झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः शादी के महज 5 दिन बाद प्रेमी के साथ फरार दूल्हन, पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

रांची की चुटिया थाने में एक दूल्हे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. शादी को महज 5 दिन ही हुए थे, जब वह फरार हो गई. वहीं, दूल्हे का कहना है कि शिकायत इसलिए दर्ज कराई है, ताकि बाद में उसे रखना का कोई दबाव न बनाए. वहींस दूल्हन के माता-पिता का कहना है कि बेटी ने उनकी बेइज्जती करवा दी.

ranchi crime
रांची अपराध

By

Published : Dec 7, 2019, 1:02 PM IST

रांचीःचुटिया थाने में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां दूल्हे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को उसका प्रेमी भागा ले गया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी दूल्हा हीरा पाल की शादी को महज 5 दिन ही हुए हैं, जब उसकी पत्नी को प्रेमी भगा ले गया है.

क्या है पूरा मामला
दोनों ने 1 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद हीरा अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके चुटिया ले गया. जहां उसकी पत्नी ने बहाना किया कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने जा रही है. वहीं, रांची पहुंच वह गौतम चौधरी नाम के युवक के साथ फरार हो गई. इधर, युवती के मां-पिता भी परेशान हैं. युवती के माता-पिता भी चुटिया थाना पहुंचे बताया कि कर्ज लेकर बड़े धूम-धाम से शादी कराई थी. बेटी को सारे दान-दहेज देकर विदा किया, लेकिन उसने गलत कदम उठा लिया. शादी से पहले भी पूछा गया था कि वह अगर किसी और से शादी करना चाहती है, तो कर सकती है, लेकिन उसने मना कर दिया था.


शाम में पता चला कि हो गई फरार
दुल्हन को लेकर उसका पति ही चुटिया आया था. वह घर में था, शाम के समय अचानक पता चला कि उसकी दुल्हन गायब है. दुल्हन के घरवालों ने खोजबीन शुरू की. पूरी रात ढूंढा, जब गौतम के घर गए तब पता चला कि वह भी गायब है. दुल्हन का प्रेमी गौतम चौधरी एक वेल्डिंग दुकान में काम करता है. युवक के परिजनों को बेटे को ढूंढकर लाने की बात कही गई है. इसके बाद भी शुक्रवार दोपहर तक वापस नहीं पहुंचा, तो शिकायत दर्ज कराने चुटिया थाना पहुंचें.


दूल्हे ने कहा दुल्हन लौटेगी तब भी नहीं रखेंगे
दूल्हे ने शिकायत करते हुए थानेदार से कहा है कि वह अब दुल्हन को नहीं रखना चाहता. लौट आएगी, तब भी वह उसे नहीं रखेगा. इसलिए थाने में लिखित आवेदन दिया है, ताकि उसे रखने का दबाव न बनाया जाए. दूल्हे के परिजनों ने भी कहा कि अब लड़की को बहु नहीं बनाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ दूल्हन की पिता का कहना है कि बेटी ने कहीं का नहीं छोड़ा. वह कहती जिससे शादी करनी है, उसी से करवा देता, लेकिन बेटी ने शादी करने के बाद बेइज्जत करवा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details