झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विदेशी कलाकृति की दिखेगी झलक, हरमू रोड में नजर आएगा थाईलैंड का बुद्ध मंदिर

राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर सत्य अमरलोक पूजा समिति पंडाल का काम अंतिम चरण में है. इस पंडाल की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई लगभग 60 फीट होगी. इसके पंडाल में लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से पंडाल का निर्माण कर रहे कारीगरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रांची में विदेशी कलाकृति की दिखेगी झलक

By

Published : Sep 28, 2019, 6:24 PM IST

रांची:राजधानी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर पूजा पंडाल का काम भी अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश की वजह से पंडाल का निर्माण कर रहे कारीगरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरमू रोड स्थित सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति इस साल थाईलैंड के बौद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार कर रहा है जो इस पूजा के दौरान राजधानीवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.

देखें पूरी खबर

रांची में बनेगा थाईलैंड का बुद्ध मंदिर

सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति 1978 से पूजा का आयोजन करता रहा है, जिसके तहत मारवाड़ी भवन के प्रांगण में इस बार थाईलैंड का बुद्ध मंदिर लोगों को देखने को मिलेगा. इस पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य पिछले 1 महीने से चल रहा है, जिसमें 30 कारीगर दिन रात काम कर रहे हैं. वहीं, पंडाल में प्लाई और थर्मोकोल का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई लगभग 60 फीट होगी. वहीं, इस बार सत्य अमरलोक पूजा समिति की ओर से पूजा आयोजन में लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

30 कारीगर दिन रात पंडाल बनाने का कर रहें हैं काम

सत्य अमर लोक पूजा पंडाल के निर्माण कार्य में लगे बंगाल के कारीगर में मुख्य कारीगर विसु सेनापति ने बताया कि पिछले 1 महीने से 30 कारीगर दिन रात पंडाल बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से काम करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख रुपये की लागत से यह पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें थाईलैंड का बुद्ध मंदिर दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details