रांची: अपनी लंबित मांगों को लेकर टेट पास अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मुलाकात कर उन्हें इस से अवगत कराया. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग लगातार अभ्यर्थियों को छल रहा है. अगर इसी तरह होता रहा तो एक बार फिर अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करने को विवश होंगे.
बता दें कि शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें विभाग कि ओर से हमेशा ही ठगा जाता रहा है. बार-बार अपनी मांगों से विभाग के पदाधिकारियों को अभ्यर्थियों ने अवगत कराया है. इसके बाबजूद भी अब तक विभाग कि ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.