रांची:वेतनमान की मांग कर रहे राज्यभर के टेट पास पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) ने पूर्व निर्धारित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. 04 अक्टूबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव कर चुके राज्यभर के आंदोलनरत टेट पास 14 हजार पारा शिक्षकों ने रविवार को झामुमो कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी. इस संबंध में झारखंड राज्य टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि झामुमो के वरीय नेताओं ने झामुमो कार्यालय घेराव कार्यक्रम स्थगित करने का आग्रह किया था. झामुमो के नेताओं द्वारा किये गए आग्रह के बाद टेट पास सहायक अध्यापकों के संगठन ने झामुमो कार्यालय का घेराव स्थगित कर दिया है और इसकी सूचना एसडीओ रांची को दे दी है.
ये भी पढ़ें-रांची जेएमएम कार्यालय से जबरन पारा शिक्षकों को निकाला, जानिए क्या है पूरा माजरा
अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होंगेः वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 45 दिनों से लगातार अनशन, धरना-प्रदर्शन, मुंडन से लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास तक का घेराव कर चुके टेट पास पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि अन्य पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम जारी रहेंगे.
पारा शिक्षकों ने समन्वय समिति की बैठक में लिया था फैसलाः झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) समन्वय समिति की प्रदेश कमेटी ने पिछले रविवार को सभी जिलों से विचार-विमर्श के बाद टेट पास पारा शिक्षकों को तत्काल वेतनमान मिले इसके लिए आमरण-अनशन के साथ-साथ अन्य आंदोलन तेज करने का फैसला लिया था. उसी के अनुरूप अब सत्ताधारी दलों के मंत्री आवास घेराव और पार्टी कार्यालय को घेरने का फैसला लिया गया है. पहले चरण में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री रामेश्वर उरांव के सरकारी आवास का घेराव और सत्ताधारी तीनों दलों (झामुमो, कांग्रेस और राजद) के प्रदेश कार्यालय का घेराव टेट पास पारा शिक्षक करेंगे.
टेट पास पारा शिक्षकों के आंदोलन का आगे का शेड्यूल
- 11 अक्टूबर 2023 को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के सरकारी आवास का घेराव प्रदर्शन
- 15 अक्टूबर 2023 को झारखंड कांग्रेस के राज्य कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन
- 21अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय जनता दल के स्टेट कार्यालय रांची का घेराव और प्रदर्शन
आगे की रणनीति बनाने के लिए जल्द होगी बैठकःझारखंड राज्य टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के संरक्षक प्रमोद कुमार ने झामुमो कार्यालय के घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी देते हुए कहा कि पहले से तय उपरोक्त कार्यक्रम के बाद भी सरकार वेतनमान पर कोई फैसला नहीं लेती है, तब राजद कार्यालय के घेराव कार्यक्रम के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
सहायक अध्यापक 45 दिनों से लगातार राजभवन के समक्ष दे रहे हैं धरनाः एक सूत्री मांग वेतनमान को लेकर टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान को लेकर पिछले 45 से अधिक दिनों से लगातार राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार की तरफ से इनके आंदोलन को समाप्त करने की अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. टेट पास सहायक अध्यापक संघ के नेताओं का कहा कि एडवोकेट जनरल द्वारा टेट पास सहायक अध्यापकों को लेकर सकारात्मक राय सरकार को देने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लेना दुखद है . शिक्षक नेताओं के अनुसार राज्य के महाधिवक्ता ने कहा था कि सरकारी शिक्षक बनने की NEP और NCTE की गाइडलाइन और सभी मापदंडों को टेट पास सहायक शिक्षक पूरा करते हैं.