झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police Stop Protesters IN Ranchi: शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करने जा रहे टेट पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, प्रदर्शनकारियों ने जतायी नाराजगी

लंबे समय से वर्ष 2012 के टेट पास अभ्यर्थी बहाली की मांग सरकार से करते रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. इसको लेकर मंगलवार को सैकड़ों अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इस पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जतायी और कहा कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आमरण-अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

By

Published : Feb 7, 2023, 9:56 PM IST

Etv Bharat
टेट पास अभ्यर्थी और अधिकारियों के बीच बहस

रांची:झारखंड टेट परीक्षा पास सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इस पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वो शिक्षा मंत्री के पास अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर जा रहे थे, ना कि उन्हें किसी तरह की हानि पहुंचाने. लेकिन इसके बावजूद यदि मंत्री प्रशासन के माध्यम से हमें रोकना चाहते हैं. इससे यही प्रतीत होता है कि शिक्षा मंत्री टेट पास अभ्यर्थियों की बात को सुनना ही नहीं चाहते हैं.

ये भी पढे़ं- Contract Health Workers Protest: झारखंड में भीख मांगने को मजबूर स्वास्थ्यकर्मी! 15 दिनों से आमरण अनशन भी जारी

शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाल करने की मांगः अभ्यर्थियों ने कहा कि जितने भी लोग प्रदर्शन करने पहुंचे हैं वो 2012 में ही टेट पास हो चुके हैं. कई लोगों की उम्र अत्यधिक हो गई है. इसके बावजूद भी सरकार हमारी बहाली पर रोक लगाई हुई है. सभी टेट पास अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं इन पदों पर टेट पास अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. इसी वजह से टेट पास अभ्यर्थियों को मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर पहुंचना पड़ रहा है.

पुराना विधानसभा मैदान में अभ्यर्थियों का हुआ था जुटानःबता दें कि सैकड़ों की संख्या में टेट पास अभ्यर्थी पहले पुराने विधानसभा मैदान में एकत्रित हुए थे. जहां गहन विचार-विमर्श करने के बाद वो शिक्षा मंत्री के आवास जाने के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान जगन्नाथपुर मोड़ के समीप प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री के आवास जाने से फिलहाल रोक दिया. इस पर टेट पास अभ्यर्थियों ने नाराजगी जतायी है.

प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों से वार्ता करने करने का दिया प्रस्तावः वहीं टेट पास अभ्यर्थियों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने कुछ अभ्यर्थियों से बात की और उनके एक प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराने की बात कही. जिस पर टेट पास अभ्यर्थियों ने सहमति जताती. इस दौरान अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम देते कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द उनकी समस्या का निदान नहीं किया तो वह आमरण अनशन पर जाने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details