झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टेट पास सहायक अध्यापकों के तेवर गर्म, हर जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करेंगे विरोध, 16 दिसंबर को सीएम आवास घेरने का लिया फैसला - ranchi news

Tet pass assistant teachers protest झारखंड के टेट पास सहायक अध्यापक पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं. सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए अब इनलोगों ने उग्र आंदोलन करने का मन बनाया है. जिसके तहत आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध करने और मुख्यमंत्री आवास घेराव का फैसला लिया है.

Tet pass assistant teachers will surround CM residence on 16th December
Tet pass assistant teachers will surround CM residence on 16th December

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:00 AM IST

रांची: लगभग 100 दिनों से वेतनमान की मांग कर रहे राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हर जिले में विरोध करने का फैसला किया है. इसके साथ साथ टेट पास सहायक अध्यापकों के संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन का शेड्यूल भी जारी किया है. राज्यस्तरीय बैठक में सभी जिले के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में सर्वसम्मति से आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया गया. वेतनमान मिलने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए टेट पास सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव से लेकर विधानसभा घेराव तक का कार्यक्रम तय किया है.

टेट पास सहायक अध्यापकों के आंदोलन का शेड्यूलःआपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिस जिले में मुख्यमंत्री जाएंगे, वहां के साथी सहायक अध्यापक उनका विरोध करेंगे. आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का विरोध जिला कमिटी द्वारा तय प्रारूप के अनुसार किया जाएगा. इसके लिए जिला कमिटियां अलग अलग जिलों में बैठक करेंगी और 3 दिसंबर को डीसी और 4 दिसंबर को एसडीओ को लिखित रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की सूचना दे देंगे.

सीएम आवास का घेरावः16 दिसंबर 2023 को पूरे झारखंड के टेट पास सहायक अध्यापक रांची आकर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे. शीतकालीन सत्र शुरू होने की तिथि के बाद घेराव की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

वेतनमान है मुख्य मांगःराज्य में टेट पास 14 हजार 42 सहायक अध्यापकों का आरोप है कि राज्य सरकार ने उन्हें वेतनमान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने उन्हें पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक तो बना दिया लेकिन वेतनमान नहीं दिया. ऐसे में जब लगभग 100 दिनों से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन, सत्ताधारी दलों के कार्यालय, मंत्रियों के आवास घेराव के बाद भी नतीजा सिफर रहा है तो आंदोलन को तेज करने का फैसला लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ेंःहेमंत सोरेन सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आंदोलन तेज करेंगे गुरुजी, जानिए क्या है कारण

इसे भी पढ़ेंःझामुमो महासचिव से वार्ता कर वापस लौटे टेट पास सहायक शिक्षक, सरकार के पास मांग पहुंचाने का मिला आश्वासन

ये भी पढ़ेंःटेट पास सहायक शिक्षकों का वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन, झामुमो कार्यालय के सामने सुरक्षाबलों ने रोका

Last Updated : Nov 27, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details