रांची: तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर ऐहतिहातों का अनुपालन किया जा रहा है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक जटाशंकर चौधरी और जैक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जायजा लिया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के 51 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है .लेकिन परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों तक जाने में परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है.
इस वजह से परीक्षक सत प्रतिशत केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मूल्यांकन के दूसरे दिन रांची जिले के मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर 70% परीक्षक ही उपस्थित हुए .जबकि इंटरमीडिएट के मूल्यांकन केंद्रों में 61% परीक्षक उपस्थित हो सके. गौरतलब है कि रांची में 11 परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन का काम हो रहा है .28 मई से मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है. सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कॉपियों की जांच हो रही है. तमाम केंद्रों पर कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. शिक्षकों को कॉपी जांच करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिठाया गया है.