झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

19 अक्टूबर से खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच, 15 अक्टूबर को रांची पहुंचेंगी दोनों टीमें

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 अक्टूबर से इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच की कमेंट्री सुनील गावस्कर, ग्रीम स्मिथ, शान पोलाक, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वीवीएस लक्ष्मण, हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर करेंगे.

19 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच

By

Published : Oct 14, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:33 AM IST

रांची: राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को दोनों टीमें रांची पहुंच जाएंगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जानकारी के मुताबिक लगभग 2:30 बजे दोनों टीमों के खिलाड़ी पहुंचेंगे. उसके बाद खिलाड़ी रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे.

देखें पूरी खबर

रांची में 19 अक्टूबर से शुरू होनेवाले टेस्ट मैच की कमेंट्री टीम सुनील गवास्कर, शान पोलाक, ग्रीम स्मिथ, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वीवीएस लक्ष्मण, हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर करेंगे, जो 17 से 18 तारीख के बीच रांची पहुंचेंगे. यह तमाम जानकारी जेएससीए उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने दी है.

ये भी पढ़ें-रांची में चेन स्नेचर की धुनाई, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अबतक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में खेला गया, जो ड्रॉ हुआ था. इसके साथ ही दो 20-20 और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए.

Last Updated : Oct 15, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details