झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन से परिजनों ने की मुलाकात, कहा- बेगुनाह है बेटा - रांची एटीएस कार्यालय में परिजनों ने की मुलाकात

अलकायदा के गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद कलीमुद्दीन से उसके परिजनों ने एटीएस कार्यालय में मुलाकात की. मुलाकात के बाद कलीमुद्दीन के पिता ने बताया कि उनका बेटा बेगुनाह है और वे कोर्ट जाकर गिरफ्तारी के खिलाफ अपील करेंगे.

गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन

By

Published : Sep 22, 2019, 3:22 PM IST

रांची: अलकायदा के मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी की रविवार को गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही परिजनों ने रांची एटीएस कार्यालय में कलीमुद्दीन से मुलाकात की. जिसके बाद परिजनों ने कहा कि कलीमुद्दीन बेगुनाह है. हालांकि यह भी कहा कि धर्मगुरु के नाम पर कटकी के आने पर मुलाकात होती थी.

देखें पूरी खबर

एटीएस की गिरफ्त में आए कलीमुद्दीन के चचेरे भाई मोहम्मद इकबाल ने कहा कि कलीमुद्दीन, कटकी का सहयोगी नहीं था. बल्कि धर्मगुरु के नाम पर जब कटकी आता था, तो उससे मुलाकात होती थी. उन्होंने कहा कि एटीएस ने आश्वासन दिया है कि न्यायालय जाएं अगर कलीमुद्दीन बेगुनाह होगा तो उसे जरूर न्याय मिलेगा.

ये भी देखें-मोस्ट वांटेड टेररिस्ट मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजहिरी को एटीएस ने किया गिरफ्तार, अल कायदा का है आतंकवादी

उन्होंने बताया कि कलीमुद्दीन पहले राडगांव में 5 से 6 तक मदरसा में पढ़ाता था. उसके बाद जमशेदपुर में मदरसा खोला और वहां भी पढ़ाया करता था. वहीं कलीमुद्दीन के 3 साल से फरार चलने के सवाल पर कहा कि पहले भी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी. इसलिए डर की वजह से कलीमुद्दीन बाहर था. हालांकि हमें भी पूरी जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details