रांची: अलकायदा के मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी की रविवार को गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही परिजनों ने रांची एटीएस कार्यालय में कलीमुद्दीन से मुलाकात की. जिसके बाद परिजनों ने कहा कि कलीमुद्दीन बेगुनाह है. हालांकि यह भी कहा कि धर्मगुरु के नाम पर कटकी के आने पर मुलाकात होती थी.
एटीएस की गिरफ्त में आए कलीमुद्दीन के चचेरे भाई मोहम्मद इकबाल ने कहा कि कलीमुद्दीन, कटकी का सहयोगी नहीं था. बल्कि धर्मगुरु के नाम पर जब कटकी आता था, तो उससे मुलाकात होती थी. उन्होंने कहा कि एटीएस ने आश्वासन दिया है कि न्यायालय जाएं अगर कलीमुद्दीन बेगुनाह होगा तो उसे जरूर न्याय मिलेगा.