झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग से पकड़े गए आतंकवादी की कोर्ट में पेशी, भेजा गया जेल - झारखंड न्यूज

हजारीबाग से पकड़े गए आतंकवादी की कोर्ट में पेशी हुई है. विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने आतंकी को रांची जेल भेज दिया. Terrorist sent to Ranchi jail.

Terrorist caught from Hazaribag sent to Ranchi jail after appearing in court
हजारीबाग से पकड़े गए आतंकवादी की कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया रांची जेल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 7:02 PM IST

रांची: झारखंड एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए दो आतंकियों में से एक आतंकी नसीम को कोर्ट में पेश किया गया. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नसीम को विशेष न्यायाधीश के स्पेशल कोर्ट लाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर आतंकी के चेहरे को ढक दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- ISIS मॉड्यूल में फंसा हजारीबाग! कई आतंकी स्लीपर सेल हो चुके गिरफ्तार, जानिए कौन है झारखंड एटीएस की कैद में आया मोहम्मद नसीम?

नसीम उर्फ मोहसिन हजारीबाग का रहने वाला है. एटीएस की टीम ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है. जहां पर विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा ने उसे जेल भेजने का फैसला सुनाया. इसके बाद उसे रांची के होटवार जेल दिया गया है. वहीं दूसरा आतंकी आरिज हसनैन को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया था. आरिज हसनैन झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला है.

इन दोनों आतंकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि इनके संबंध आईएसआई से हैं, दोनों आतंकी योजना बनाकर फिलिस्तीन के अल-अक्सा मस्जिद को यहूदियों के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए फिलिस्तीन जाकर संघर्ष करना चाहते थे. आतंकी नसीम और आरिज के संबंध पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर और अफगानिस्तान जैसे देशों के साथ भी होने की बात सामने आ रही है.

इन दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी एटीएस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह संभावना जतायी जा रहा है कि इनके अलावा और भी लोग शामिल हो सकते हैं. आगामी प्रक्रिया में इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है. जिसमें इनसे कई राज खुलने के आसार हैं. बता दें कि झारखंड में पहले भी आतंकवादियों की गिरफ्तारी मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर एटीएस ने कार्रवाई भी की है. ऐसे में दोनों आतंकवादियों के पकड़ाना निश्चित रूप से बड़ी सफलता है. अब देखने वाली बात होगी कि पकड़ाए गए दोनों आतंकवादियों से पूछताछ में उनकी निशानदेही पर और कितने लोग इसमें सामने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details