झारखंड

jharkhand

रांची के तुपुदाना में चोरों का आतंक, स्पीकर के पीए के घर दूसरे महीने भी हुई चोरी

By

Published : Nov 18, 2022, 4:07 PM IST

रांची में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Tupudana of Ranchi) बढ़ गया है. यही वजह है कि तुपुदाना इलाके में स्थित विधानसभा स्पीकर के पीए के घर महीने में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Terror of thieves in Tupudana of Ranchi
रांची के तुपुदाना में चोरों का आतंक

रांचीः तुपुदाना इलाके में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Tupudana of Ranchi) लगातार जारी है. इस इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. किसी किसी घर में अपराधियों ने एक महीने में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला झारखंड विधानसभा स्पीकर के पीए का घर का है. स्पीकर के पीए के घर में 30 दिनों में दूसरी बार चोरी हुई है. इस चोरी की घटना में एक महिला भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःTheft in Ranchi: दुबई गया था परिवार, चोरों ने कर दिया पूरा घर साफ

विधानसभा अध्यक्ष के पीए संजय कुमार ने बताया कि उनके सतरंजी स्थित घर में देर रात चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि इस बार चोर सिर्फ एक साइकिल गायब करने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को जब सभी लोग छठ पूजा करने अपने गांव गए हुए थे तो चोरों ने घर का ताला तोड़कर 7 लाख के गहने गायब कर दिया था. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होने की वजह से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. यही वजह है कि एक महीने में दो-दो बार चोरी की वारदात होती है.


सबसे हैरानी की बात तो यह है कि चोर गिरोह में एक महिला भी शामिल है. संजय कुमार के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है. इसमें एक महिला है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है. दोनों अपराधियों ने घर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की है. लेकिन वे कामयाब नहीं हुए.

घटना की सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह विधानसभा अध्यक्ष के पीए के घर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में चोरों की चेहरा दिख रहा है. इसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details