रांची:झारखंड में अपने पराक्रम से नक्सलियों के छक्के छुड़ाने वाले सीआरपीएफ के जवान इन दिनों आवारा कुत्तों के खौफ में जीने को मजबूर हैं. बता दें कि सीआरपीएफ कमांडेंट की तरफ से रांची के मेयर को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुजारिश की गई है. नगर इलाके के सेम्बो स्थित सीआरपीएफ कैम्प में आवारा कुत्तों का आतंक है.
रांची: आवारा कुत्तों से परेशान CRPF जवान, मेयर को लिखा पत्र - आवारा कुत्तों से परेशान CRPF जवान
रांची में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है, जिससे CRPF जवान भी खौफ में जीने को मजबूर हैं. सीआरपीएफ कमांडेंट की तरफ से रांची के मेयर को पत्र लिखकर समस्या से मुक्ति दिलाने की गुजारिश की गई है.
![रांची: आवारा कुत्तों से परेशान CRPF जवान, मेयर को लिखा पत्र Terror of stray dogs in CRPF jawans in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11386510-810-11386510-1618302772850.jpg)
क्या है पूरा मामला
रात के समय जवान कैंप से निकलने में घबराते हैं. दिन के समय तो थोड़ी राहत रहती है, लेकिन रात को कैंप में आवारा कुत्ते बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं. कुत्ते जवानों को काट भी चुके हैं. कुत्तों के आतंक से परेशान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रांची के मेयर को दिए पत्र में ये लिखा गया है कि कैंप परिसर में कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है. आए दिन कुत्तों के काटने की वजह से जवानों को रेबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ता है. ऐसे में ये आग्रह है कि निगम की टीम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ कर कैंप से बाहर निकाला जाए.