झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टेरर फंडिंग मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनाया जाएगा फैसला - video conferencing

राज्य में टेरर फंडिंग मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में कल 7 अप्रैल को सुनवाई होगी. झारखंड हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग के लिए पूर्ण पीठ का गठन किया है

Terror funding case will be heard tomorrow in Jharkhand High Court
झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Apr 6, 2020, 8:24 PM IST

रांची: राज्य में टेरर फंडिंग को लेकर चल रहे मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में कल 7 अप्रैल को सुनवाई होगी. झारखंड हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर एक पूर्ण पीठ का गठन किया है. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायाधीश आनंद सेन की बेंच बनाई गई है. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए सभी न्यायाधीश अपने-अपने आवासीय कार्यालय से अदालती कार्रवाई करेंगे, जबकि मामले से संबंधित अधिवक्तागण अपने-अपने घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

देखें पूरी खबर

टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अमित अग्रवाल और महेश अग्रवाल की याचिका को पूर्ण पीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. उसी याचिका पर पूर्ण पीठ में सुनवाई की जाएगी. बता दें कि एनआईए द्वारा एनआईए की विशेष अदालत में टेरर फंडिंग को लेकर मामला दर्ज किया गया है. टेरर फंडिंग मामले में आरोपी अमित अग्रवाल और आरोपी महेश अग्रवाल और अन्य ने एनआईए द्वारा दायर याचिका को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर कल यानी 7 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details