झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 10 IAS अधिकारियों का तबादला, पति पहले बने डीसी अब पत्नी बनीं गोड्डा डीडीसी

झारखंड की हेमंत सरकार ने शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आईएएस अधिकारी अंजली यादव को गोड्डा का उपविकास आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले उनके पति भोर सिंह यादव को गोड्डा का उपायुक्त बनाया गया है. अब दोनों पति-पत्नी एक साथ एक ही जिले में पदस्थापित हो गए हैं.

ten ias officers transferred in jharkhand today
ten ias officers transferred in jharkhand today

By

Published : Jul 24, 2020, 7:58 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने शुक्रवार को 10 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. उन 10 में एक गोड्डा में तैनात 2015 कैडर की आईएएस अधिकारी अंजली यादव हैं. उनके पति भोर सिंह यादव को पहले ही गोड्डा जिले का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. ट्रांसफर-पोस्टिंग के इस कदम के बाद अब पति-पत्नी एक ही जिले में उपायुक्त और उप विकास आयुक्त की जिम्मेदारी निभाएंगे.

झारखंड मंत्रालय

कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार धनबाद के नगर आयुक्त के पद पर तैनात चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप को राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं निदेशक, नगरीय प्रशासन के पद पर तैनात राजीव रंजन को झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी का निदेशक बनाया है. पूर्वी सिंहभूम की बंदोबस्त पदाधिकारी नेहा अरोड़ा को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का निदेशक बनाया है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग माधवी मिश्रा को हजारीबाग के नगर आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है. जबकि पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. गढ़वा के उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को जामताड़ा डीडीसी बनाया गया है. वहीं, हजारीबाग की डीडीसी जाधव विजया नारायण राव को नगर विकास एवं आवास विभाग में तैनात किया गया है. जबकि वेटिंग फॉर पोस्टिंग आर रौनिटा को कोडरमा का डीडीसी बनाया गया है. पाकुड़ के डीडीसी रामनिवास यादव को श्रम आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.

बता दें कि इन दिनों झारखंड में हेमंत सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक महकमे में फेरबदल कर रही है. कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया था. राज्य सरकार ने संयुक्त सचिव स्तर के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया था और इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों के उपविकास आयुक्त बदले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details