रांचीः राजधानी के पंडरा ओपी इलाके में आईटीआई बस के पास मटका का जुआ अड्डे पर ASP कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने सयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान खदेड़ कर 10 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके पास से एक लाख रुपया सहित जुआ खेलने का समान भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में मटका का धंधा जोरों पर, छापेमारी में 26 लोग गिरफ्तार
रांची पुलिस ने गुरुवार को पंडरा ओपी इलाके में छापेमारी कर मटका खेलने और खेलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लाख रुपये बरामद किया है. सभी से पंडरा ओपी में पूछताछ की जा रही है. मटका का खेल होने की सूचना कोतवाली एएसपी को मिली थी. जिसके बाद कोतवाली एएसपी ने सुखदेव नगर पुलिस के साथ मिलकर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में सभी को गिरफ्तार किया.