झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार - ranchi police

रांची में मटका जुआ खेलते पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं.

ten-gamblers-arrested-in-ranchi
रांची में पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2021, 10:34 AM IST

रांचीः राजधानी के पंडरा ओपी इलाके में आईटीआई बस के पास मटका का जुआ अड्डे पर ASP कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने सयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान खदेड़ कर 10 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके पास से एक लाख रुपया सहित जुआ खेलने का समान भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में मटका का धंधा जोरों पर, छापेमारी में 26 लोग गिरफ्तार

रांची पुलिस ने गुरुवार को पंडरा ओपी इलाके में छापेमारी कर मटका खेलने और खेलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लाख रुपये बरामद किया है. सभी से पंडरा ओपी में पूछताछ की जा रही है. मटका का खेल होने की सूचना कोतवाली एएसपी को मिली थी. जिसके बाद कोतवाली एएसपी ने सुखदेव नगर पुलिस के साथ मिलकर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में सभी को गिरफ्तार किया.

कोतवाली एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में मटका खेलने की जानकारी लगातार मिल रही थी. पुलिस को दिन-दहाड़े मटका का खेल होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने पहले इसका सत्यापन किया. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी करते हुए खदेड़ कर 10 लोगों को पकड़ा है. जिसके पास से मटका खेलने का सामान सहित 1लाख नगद बरामद किया गया है. फिलहाल सरगना की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

बता दें कि रांची में मटका जुआ का धंधा काफी फला-फूला हुआ है. पुलिस की नजरों से छिपाकर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलाया जाता है. कई बार पुलिस इन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन इस कारोबार पर पूरी तर रोक नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details