रांचीः युगांतर भारती की तरफ से आयोजित 10 दिवसीय पर्यावरण मेले की बुधवार से शुरुआत हुई. मेला का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉक्टर एसएन पाठक और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद, विधायक सी पी सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरेंद्र सिन्हा को सम्मानित किया गया. विधायक सरयू राय की मौजूदगी में शुरू हुए इस पर्यावरण मेला में हर दिन पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा. वही. हर दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. मेला के जरिए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए की गई इस पहल की जस्टिस एसएन पाठक ने सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण को संरक्षित करना ही है. ऐसे में यह मेला लोगों को जागरूक करने में जरूर सफल होगा.
इस मौके पर विधायक सी पी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का ईमानदारी से प्रयास नहीं किया जा रहा है. उन्होंने पॉल्यूशन बोर्ड पर सिर्फ और सिर्फ उगाही करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने खनन क्षेत्र में वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि यदि इस तरह की पहल नागपुर के तर्ज पर की जाय तो पर्यावरण को संरक्षित करने में बहुत मदद होगी. उन्होंने सरकारी विभागों पर वक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप को सही बताते हुए कहा कि हमने कई बार इसको लेकर सवाल उठाए हैं. सरकार में हूं हमारी भी मजबूरी है, खुलकर नहीं बोल सकता मगर समर्थन जरूर कर सकता हूं. सरयू राय ने संबोधित करते हुए कहा कि 2004 में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रयास शुरू हुए. जिसमें कई संगठन जुड़े. जो बाद में युगांतर भारती के रुप में आया. जिसके बाद दामोदर को प्रदुषण मुक्त करने का प्रयास किया जाने लगा. उन्होंने कहा कि आज दामोदर नदी 95% औद्योगिक प्रदुषण मुक्त हो चुका है.
दस दिनों तक चलेगा पर्यावरण मेलाः पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित किए गए इस 10 दिवसीय मेला में हर दिन विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इको फ्रेडली स्टॉलों से सजे इस मोरहाबादी मैदान में आने वाले आगंतुकों के लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं. यहां हर दिन शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. शुभारंभ के मौके पर बनारस घराने के शहनाई वादक संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर के द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसे खूब सराहा गया.