झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति ने धन संग्रह को लेकर की चर्चा - मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति

देशभर में युद्ध स्तर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रांची में धन संग्रह को लेकर राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजधानी में धन संग्रह को लेकर विशेष चर्चा की गई.

temple construction fund dedication committee meeting in ranchi
मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की एक विशेष बैठक आयोजित

By

Published : Feb 6, 2021, 4:25 PM IST

रांचीःअयोध्या मेंराम जन्मभूमि मंदिर धन संग्रह को लेकर मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान समिति से जुड़े केंद्रीय स्तर संघ के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें-हफीजुल को मंत्री बनाकर CM हेमंत ने डर का परिचय दिया, उनको पता है कि उपचुनाव हारेगा JMM: दीपक प्रकाश



राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान
विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से देशभर में युद्ध स्तर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ सभी धर्म संप्रदाय जाति और वर्गों के लोगों से निधि समर्पण करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड के तमाम जिलों के साथ-साथ राजधानी रांची में भी राम जन्मभूमि मंदिर धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में तमाम पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक राजधानी में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए धन संग्रह, कितने लोगों को किया गया जागरूक और स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोगों की ओर से धन संग्रह किया जा रहा है कि नहीं, ऐसे ही विषय वस्तु को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details