रांची:राजधानी में मौसम का तापमान लगातार गिरता जा रहा है, इससे जहां एक ओर ठंड बढ़ गई है, वहीं लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि ठंड अभी और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रांची से सटे कांके का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में बढ़ती ठंड को देखकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड ने लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है.
विमानें भी हो रही हैं रद्द
राजधानी के लोगों का कहना है कि सुबह और शाम में तो ठंड में बाहर निकलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. दरअसल, सुबह-शाम सड़क पर इतने कोहरे छाए रहते हैं कि पास से भी बमुश्किल ही कुछ नजर आता है. इससे जहां बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, वहीं कई विमानों को भी रद्द कर दिया जा रहा है. इस ठंड के कारण स्थानीय छोटे-छोटे दुकानदारों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ठंड के कारण व्यवसाय ठप सा पड़ गया है.