रांचीः छठ पूजा के बाद अब मौसम में तब्दीली आने लगी है. 22 नवंबर रविवार को रांची की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 23, 24 और 25 नवंबर की रात भी पारे में सुधार की गुंजाइश नहीं है, जिसके कारण रात सर्द ही रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम जस का तस रहने का अनुमान है.
इस सीजन की सबसे सर्द रात रविवार को रांची में रही, 11.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
छठ पूजा के बाद अब मौसम में तब्दीली आने लगी है. 22 नवंबर रविवार को रांची की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 23, 24 और 25 नवंबर की रात भी पारे में सुधार की गुंजाइश नहीं है, जिसके कारण रात सर्द ही रहेगी.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा में छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के निचले हिस्से में एक निम्न दबाव बना हुआ है, इसके कारण यह बदलाव आया है और यह अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के गुरुवार तक कोयंबटूर के इलाके में दिखने की संभावना है. इसके बाद हवा के रुख में बदलाव आएगा और पछुआ से बदलकर हवा का रुख पूर्वा हो जाएगा. इसके साथ तापमान में भी तीन से चार डिग्री का बदलाव आने की संभावना है.
गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना
इधर मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाके में थोड़ी बारिश भी सकती है लेकिन ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है. गुरुवार से पहले तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, दिन में तेज धूप होगी.