झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केसीआर से मिलकर गदगद हुए गलवान में शहीद जवान के परिजन, चाइनीज सामान के बहिष्कार का किया आह्वान

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर रहे. रांची में उन्होंने गलवान में शहीद झारखंड के दो जवानों के परिजनों को सम्मान राशि सौंपी. तेलंगाना सीएम केसीआर से सम्मान पाने के बाद परिजन गदगद नजर आए.

telangana-cm-kcr-gave-honor-money-to-families-of-two-soldiers-of-jharkhand-martyred-in-galwan-valley
तेलंगाना सीएम

By

Published : Mar 4, 2022, 5:33 PM IST

रांचीः गलवान घाटी में चीनी सेना के वीरता से लड़ाई करते हुए झारखंड के दो वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे. शहीद हुए झारखंड के दो लाल, कुंदन कुमार ओझा और गणेश हांसदा के परिजनों को तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने रांची आकर 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि सौंपी. तेलांगना के मुख्यमंत्री से सम्मान पाने के बाद शहीदों के परिजनों ने केसीआर को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें- Telangana CM KCR in Ranchi: रांची पहुंचे तेलंगाना के सीएम केसीआर, शहीद के परिजनों को सौंपा चेक

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर रहे. रांची में उन्होंने गलवान में शहीद झारखंड के दो जवानों के परिजनों को सम्मान राशि सौंपी. तेलंगाना सीएम केसीआर से मिलने के बाद शहीद जवान के परिजन गदगद नजर आए. परिजनों ने चीन को धोखाधड़ी के खिलाफ सबक सिखाने के लिए चीन की बनी सामग्री का बहिष्कार का आह्वान सभी लोगों से किया है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने भी वादे के अनुसार जल्द पेट्रोल पंप और जमीन देने का भरोसा दिलाया है ताकि शहीद परिवार सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें.

जानकारी देते शहीद के परिजन
बहरागोड़ा के शहीद गणेश हांसदा के परिजनों ने तेलांगना सरकार के मुखिया केसीआर के रांची आने और सहायता राशि देने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इसके अलावा इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले आश्वसन के बाद प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि राज्य की सरकार भी अपने वादे को जरूर पूरा करेगी. यहां बता दें कि तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर रहे. रांची में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की, साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन से भी आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details