झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिलकर तेजप्रताप ने दी 'भगवद् गीता', कहा- सेहत नहीं है ठीक - झारखंड समाचार

शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रिम्स में उनसे मुलाकात की. लगभग 3 घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकलकर तेज प्रताप ने अपने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जताई.

तेज प्रताप यादव

By

Published : Jun 22, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 5:53 PM IST

रांची: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को रिम्स में उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने पिता को भगवद् गीता भेंट की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने बीमार पिता से मिलने आये थे. कुछ दिन पहले ही उनका ओपन हार्ट सर्जरी हुआ था और उनका शूगर लेवर भी अनियमित रहता है. इसलिए उनकी सेहत ठीक नहीं रहती है.

देखें पूरी खबर

जब तेजप्रताप लालू से मिलने रिम्स पहुंचे तो उन्होंने सेवादार इरफान को बाहर भिजवा कर अपनी गाड़ी से भगवद् गीता मंगवाया. बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. रिम्स में भारी बारिश होने के कारण तेज प्रताप यादव कुछ भी नहीं बोल पाए लेकिन उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई.
बता दें कि चारा घोटाले मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं और इलाज के लिए रिम्स में भर्ती है. जहां हर शनिवार को उनसे मिलने के लिए पारिवारिक और राजनीतिक दलों के लोग आते रहते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details