पटना:चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने खुशी व्यक्त की है.
बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी - tejaswi yadav statement on lalu yadav bail
लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि हाईकोर्ट को वे धन्यवाद देना चाहते हैं. बिहार के लोगों में इसको लेकर काफी खुशी है. अब उनके मसीहा बाहर आएंगे.
![बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी tejaswi yadav statement on lalu yadav bail in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11438040-thumbnail-3x2-tejswi.jpg)
"हाईकोर्ट को हम धन्यवाद देना चाहते हैं. बिहार के लोगों में इसको लेकर काफी खुशी है. अब उनके मसीहा बाहर आएंगे. अभी लालू यादव एम्स में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. बेल मिली है. इसकी खुशी है. लेकिन हम लोगों की उनके स्वास्थ्य की भी चिंता है. लालू जी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही है. अभी वो डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे" - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.आरजेडी अध्यक्ष को मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.