रांचीः रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला मामलें में सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार उनके छोटे बेटे सह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेवीएम नेता बंधु तिर्की मिलने पहुंचे. इससे पहेल सीपीआई के पूर्व सांसद कमला मिश्रा मधुकर की बेटी शालिनी मिश्रा ने भी मुलाकात की.
लालू यादव से मिलकर बाहर निकलने के बाद बंधु तिर्की ने बताया कि वे लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे. उनका लालू यादव से पुराना संबंध रहा है. राजनीतिक बातचीत होने से इंकार करते हुए कहा कि उनके बीज किसी तरह की राजनीतिक बातें नहीं हुई.