रांचीः रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सेहत का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि लगातार लालू प्रसाद यादव की गिरते स्वास्थ्य को लेकर पूरा आरजेडी परिवार चिंतित है.
और पढ़ें- JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी
लालू के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता
पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके सेहत का हालचाल जाना था. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य कि हालात किसी से छुपी नहीं हुई है, उनकी हालत लगातार बिगड़ी हुई है. उनके लिवर को लेकर पूरा परिवार चिंतित है हाल के दिनों में जो डॉक्टरों का रिपोर्ट आया था. उसने कहा गया था कि लालू प्रसाद यादव का 50% किडनी फंक्शन नहीं कर रहा है. किडनी के स्पेशलिस्ट रिम्स में नहीं है इसको लेकर परिवार के लोग और भी चिंतित हैं. तेजस्वी यादव ने इस दौरान दिल्ली चुनाव में आप पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसका असर भी बिहार में देखने को जरूर मिलेगा.