झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात - Tejashwi Yadav will meet Lalu Yadav in ranchi

11 जून को इस बार लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू यादव से मुलाकात करेंगे. वो इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे.

Tejashwi Yadav will meet Lalu Yadav on his birthday in ranchi
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 10, 2020, 1:25 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए. रांची में 11 जून को लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करेंगे. इस मौके पर वे पार्टी की बूथों की पूरी लिस्ट भी उन्हें सौंपेंगे.

जन्मदिन के मौके पर लालू यादव को पार्टी के तरफ से सभी 72 हजार बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी जाएगी. तेजस्वी यादव रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उन्हें लिस्ट सौंपेंगे.

गरीब सम्मान दिवस मनाएगा राजद

ईटीवी भारत ने सबसे पहले खबर प्रकाशित थी कि इस बार लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर राजद कोई समारोह का आयोजन नहीं करने वाला है. 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल गरीब सम्मान दिवस मनाएगा. हर प्रखंड में पार्टी की तरफ से 151 गरीबों को भोजन कराया जाएगा.

और पढ़ें- जामताड़ाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज फरार, जिला प्रशासन ने जारी किया शो कॉज

लालू और तेजस्वी के बीच होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, विधान परिषद के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम पर भी लालू और तेजस्वी के बीच चर्चा होगी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां तैयारी में जुट गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details