पटना:बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इच्छा पूरा करने की चिंता छोड़कर पहले जनता की इच्छा पूरी करें. इस क्रम में तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर कहा कि आज बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है.
ये भी पढ़ें:BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या सीएम की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे सुशासन बाबू?
बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रचार पर निकलने के दौरान पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य लोगों की बात करना बेकार है. उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं पूरे राज्य में हो रही है. राज्य में बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है.
इधर, मुख्यमंत्री के राज्यसभा सदस्य नहीं बनने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि आगे जनता की इच्छा तो पूरी करें. लोगों को अपनी ही इच्छा पूरी करने की पड़ी रहती है. उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इससे क्या लेना-देना है, आगे जनता की इच्छा पूरी करें. उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान नहीं मिला है. तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा हालात में विधानसभा अध्यक्ष को ही मान सम्मान नहीं मिल रहा है.