रांचीः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची पहुंचे. पार्टी कार्यालय में पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति भी बनाई.
पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन के साथ विधानसभा की चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आदिवासी चेहरा होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, झारखंड राज्य में मॉब लिंचिंग जैसी कई घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.