झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, कहा- महागठबंधन को मजबूत करने की है जरूरत - Tejashwi Yadav arrived Ranchi

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है.

तेजस्वी यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता

By

Published : Aug 30, 2019, 8:33 PM IST

रांचीः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची पहुंचे. पार्टी कार्यालय में पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव को लेकर कई रणनीति भी बनाई.

देखें पूरी खबर

पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तैयार करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन के साथ विधानसभा की चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आदिवासी चेहरा होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, झारखंड राज्य में मॉब लिंचिंग जैसी कई घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार की पहल, 50 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे जल्द मिलेगी नौकरी

बीजेपी उद्योगपतियों को समृद्ध बना रही है- तेजस्वी यादव
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में इन भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड में महागठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होने की जरूरत बताई. वहीं, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण आज देश में मंदी है. भाजपा देश में उद्योगपतियों को समृद्ध बना रही है और गरीबों का दोहन कर रही है. निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details