झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन आक्रोश रैली के बाद तेजस्वी बोले- सेना ने दिया वीरता का परिचय, POK में 5 से 7 पाकिस्तानी सैनिक ढेर - भारतीय सेना ने आतंकी कैंप पर किया हमला

रविवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डे पर हमला कर दिया, जिसमें  5 से 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश उन्हें सलाम करती है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की है.

सेना के पराक्रम पर तेजस्वी का बयान

By

Published : Oct 20, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:54 AM IST

रांची: भारतीय सैनिकों की पराक्रम की जितनी भी सराहना किया जाए वह कम है. भारत माता के वीर सपूतों ने कभी भी तिरंगे की आन बान शान को झुकने नहीं दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी अड्डे हमला कर अपने वीरता का परिचय दिया है.

सेना के पराक्रम पर तेजस्वी का बयान

भारतीय सेना रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके स्थित आतंकी अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉन्चिंग कैंप तबाह कर दिया है. जानकारी के अनुसार, अधिकृत कश्मीर पीओके घुसकर भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 5 से 7 सैनिकों को मार गिराया है, जो देश के लिए गौरव की बात है.

इसे भी पढ़ें:-साइबर क्राइम इश्यूज एंड चैलेंजेस विषय पर कार्यशाला का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने की शिरकत

पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने भारतीय सैनिकों के वीरता को सलाम किया है. उन्होंने कहा की हमारे भारतीय सैनिक हमेशा अपने वीरता का परिचय देते रहे हैं, हमारे देश के सैनिक है तो हम हैं, किसी भी लड़ाई में हमारे देश के सैनिक पीछे नहीं हटते हैं, आज उसी का परिचय देते हुए भारतीय सैनिकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर पाकिस्तान को जवाब दिया है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब चीन को भी हमारे भारतीय सैनिक जवाब देंगे. तेजस्वी ने कहा चीन जिस तरह से भारत की ओर अपना सीमा बढ़ा रहा है उसे भी जल्द भारतीय सैनिक सबक सिखाएंगे, इस पर विचार किया जाना चाहिए.

वहीं, राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा की पराक्रम से भरे हैं हमारे भारतीय सैनिक, भारतीय सैनिक हमारे आन बान और शान हैं, जब-जब हमारे देश के ऊपर कोई मुसीबत आती है तो हमारे भारतीय सैनिक सीना तान खड़े हो जाते हैं. उन्होंने भारतीय सैनिकों को सलामी भी दी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details